Uncategorized

एपल 2 महीने बाद फिर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी, 58.29 लाख करोड़ हुई वैल्यू



सैन फ्रांसिस्को. एपल एक बार फिर दुनिया की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। मंगलवार को एपल ने माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दिया। एपल का वैल्यूएशन 58.29 लाख करोड़ रुपए (82,100 करोड़ डॉलर) हो गया। माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 58.14 लाख करोड़ रुपए (81,900 करोड़ डॉलर है। 57.93 लाख करोड़ रुपए (81,600 करोड़ डॉलर) के साथ अमेजन तीसरे नंबर पर है।

  1. एपल का शेयर मंगलवार को 1.71% के फायदे में रहा। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से इसमें तेजी बनी हुई थी। इस वजह से कंपनी के मार्केट कैप में इजाफा हुआ।

  2. नवंबर में एपल को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बन गई थी। 16 साल बाद ऐसा हुआ था। लेकिन, जनवरी में अमेजन ने माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दिया था। पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट फिर से नंबर-1 हो गई थी।

  3. अगस्त 2018 में एपल का मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर (68 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गया था। यह मुकाम हासिल करने वाली एपल दुनिया की दूसरी कंपनी बन गई थी। लेकिन, आईफोन की बिक्री घटने की वजह से इसे नुकसान हुआ। इसलिए, एपल के शेयर में गिरावट आई और कंपनी मार्केट कैप में माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन से पिछड़ती गई।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      apple pips microsoft as the largest us company by market cap

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *