Uncategorized

एशिया पेसिफिक रोबोकप टूर्नामेंट शुरू, इसमें दुनिया की 103 टीमें भाग ले रहीं



बीजिंग. चीन के तियांजिन शहर में एशिया पेसिफिक रोबोकप टूर्नामेंट 2019 शुरू हो गया है। दो दिन चलने वाले इवेंट में दुनियाभर की 103 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें चीन, अमेरिका, रूस और इटली समेत कई देश शामिल
हैं।

  1. इस टूर्नामेंट में पहले दिन फुटबॉल का मैच हुआ। इसमें कई कैटेगरी के रोबोट्स ने मैच खेले। फुटबॉल खेल रही दोनों टीमों में से 6-6 रोबोट्स मैदान में उतरे थे। ये सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड थे।आयोजकों के मुताबिक, यह टूर्नामेंट रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एजुकेशन और रिसर्च के क्षेत्र में काम करनेवालों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कराया जाता है। टूर्नामेंट का यह तीसरा साल है।

  2. इस टूर्नामेंट में रोबोट्स की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के मैदान बनाए गए हैं। मैच के दौरान जब रोबोट डिस्चार्ज हो जाते हैं, तब उनके ऑपरेटर उन्हें मैदान के बाहर ले जाकर चार्ज करते हैं।

  3. इस अनोखे टूर्नामेंट को देखने के लिए रोबोटिक इंडस्ट्री से जुड़े दुनियाभर के लोग पहुंच रहे हैं, क्योंकि टूर्नामेंट में हर साल 100 से ज्यादा प्रकार के रोबोट्स देखने को मिलते हैं।

    ro

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Asia Pacific RoboCup opens 2019 in Tianjin in china

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *