Uncategorized

जलते जहाज से 13 भारतीयों को बचाया गया, 6000 डीजल के गैलन समेत 120 वाहन जले



शारजाह. खालिद पोर्ट के पास शारजाह क्रिक में बुधवार को जलते कार्गो शिप से 13 भारतीय को बचाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिप पर डीजल के छह हजार गैलन, निर्यात किए गए 120 वाहन और 300 गाड़ियों के टायर थे। अगजनी में सभी जल गए।

शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल सामी अल नकबीने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जहाज से क्रू मेंबर को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को फोन पर करीब 6.44 बजे सुबह आग लगने की जानकारी मिली। दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और 7.25 बजे तक आग पर काबू पा लिया।

क्रू को प्राथमिक उपचार दिए गए

कर्नल नकबी ने कहा कि बचाए गए क्रू को प्राथमिक उपचार और भोजन दिया गया। शारजाह पुलिस विभाग की फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुट गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस जगह पर आग लगने की यह तीसरी घटना है। कर्नल नकबी ने कहा कि रक्षा विभाग स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही अन्य जहाज के क्रू को सतर्क कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


13 Indians rescued from burning dhow in Sharjah

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *