Uncategorized

टेस्ला में टॉयलेट पेपर की कमी की रिपोर्ट पर मस्क ने कहा- यह बकवास है



सैन फ्रांसिस्को. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के प्रमुखएलन मस्क ने इस बात का खंडनकिया है,जिसमें उनकी कंपनी में टॉयलेट पेपर की कमी का जिक्र किया गया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मस्क ने लागत में कटौती के लिए वॉशरूम से टॉयलेट पेपर हटा दिए हैं। कंपनी कई सुविधाओं में कटौती करने का प्रयास कर रही है। इसमें टॉयलेट पेपर में कटौती भी शामिल है।

‘कंपनी के कर्मचारी से कटौती की जानकारी मिली’
हालांकि, मस्क ने इन खबरों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सेबकवास है। खबर प्रकाशित करने वालीवेबसाइट के एडिटर-इन-चीफ फ्रेड लैंबर्ट ने मस्क को जवाब देते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह खबर सही ना हो। लेकिन कंपनी के विश्वसनीय सूत्रों से हमें यह जानकारी मिली। इसके पहले मई में मस्क ने घोषणा की थी कि वह कंपनी के हर खर्च की व्यक्तिगत रूप से जांच और समीक्षा करेंगे। फिर चाहे खर्च कितना भी कम क्यों न हो?

मस्क की कुल संपत्ति 1.40 लाख करोड़ रुपए

कर्मचारियों के वेतन,यात्रा, किराए समेत कुछ अन्य खर्चों में भी कटौती की बात की गई थी।टेस्ला को पिछली तिमाही में करीब 48 हजार करोड़ रुपए (702 मिलियन डॉलर)काघाटा हुआ था।इसके बाद मस्क ने कहा था कि कंपनी की लागत में कटौती करना जरूरी है। वर्तमान में, टेस्ला का बाजार मूल्य करीब 4.20 लाख करोड़ रुपए (61 बिलियन डॉलर) है। मस्क की अनुमानित कुल संपत्ति 1.40 लाख करोड़ रुपए (20.1 बिलियन डॉलर) है। दुनिया के अमीरों में उनका 80 वांनंबर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


report of toilet paper shortage at Tesla Musk denies

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *