Uncategorized

तूफान-बारिश से 27 की मौत, 400 जख्मी; राहत और बचाव के लिए सेना तैनात



काठमांडू.नेपाल में तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई। इससे हुए हादसों में दक्षिणी नेपाल में 27 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा जख्मी हैं। सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया। करीब 100 जवान प्रभावित इलाकों में भेजे गए हैं।

रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान बारा और परसा जिले के कई गांव में तबाही हुई। अकेले बारा में 24 लोगों की जान गई। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तूफान में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया।

दो बटालियन रेस्क्यू के लिए भेजी गईं

नेपाल की सेना के प्रवक्ता यम प्रसाद धकल ने बताया कि काठमांडू एयरबेस से दो बटालियन राहत और बचाव कार्य के लिए भेजी गई हैं। वायुसेना के दो एमआई-17 हेलिकॉप्टर तैयार हैं, जो मौसम ठीक होने के बाद उड़ान भरेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *