Uncategorized

दुनिया का इकलौता एयरपोर्ट जहां बीच पर बने रनवे पर विमान उतरते हैं, ज्वार आने पर बंद हो जाता है



लंदन. स्कॉटलैंड के बारा द्वीप स्थित एयरपोर्ट में कुछ खास है। उत्तर अटलांटिक महासागर के तट पर स्थित यह दुनिया का पहला ऐसा हवाईअड्डा है जहां कोई रनवे नहीं है। यहां बीच पर ही प्लेन लैंड करते हैं। उच्च ज्वार (हाई टाइड) की स्थिति में बाकायदा चेतावनी जारी की जाती है ताकि लैंडिंग न हो सके।

  1. बारा दुनिया का अकेला एयरपोर्ट है, जहां शेड्यूल फ्लाइट्स लैंड करती हैं। यह ग्लासगो एयरपोर्ट से भी जुड़ा हुआ है। समुद्री तूफान की आने या इसकी सूचना पर एयरपोर्ट बंद कर दिया जाता है और उड़ानें रद्द कर दी जाती हैं।

  2. बारा एयरपोर्ट पर ज्यादातर छोटे विमान (20 सीटर) ही लैंड करते हैं। यहां रोजाना स्कॉटिश एयरलाइन की दो फ्लाइट्स पहुंचती हैं। यहां किसी तरह की कोई हवाईपट्टी नहीं है। एयरक्राफ्ट रेत पर ही लैंड करता है। ज्वार आने पर लैंडिंग का वक्त बदल दिया जाता है।

  3. बीच के किनारे एक छोटी सी बिल्डिंग बनाई गई है, जिसे आप टर्मिनल कह सकते हैं। एयरक्राफ्ट से बिल्डिंग तक जाने के लिए भी किसी भी तरह का ब्रिज या पट्टी नहीं बनाई गई है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Scotland beach airport runway disappears at high tide


      Scotland beach airport runway disappears at high tide


      Scotland beach airport runway disappears at high tide


      Scotland beach airport runway disappears at high tide

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *