Uncategorized

नील कैंपबेल ने 280 किमी की रफ्तार से साइक्लिंग कर रिकॉर्ड बनाया; पोर्शे के बराबर चले



लंदन. इंग्लैंड के 45 साल केसाइक्लिस्ट नील कैंपबेल ने 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से साइकिल चलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसी के साथ उन्होंने डच साइक्लिस्ट का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कैंपबेल को रनवे पर पोर्शे कार से साथ रिलीज किया गया था। यह रेस नॉर्थ यॉर्कशायर के एलविंग्टन एयरफील्ड तक चली।

रेस के दौरान नील ने पोर्शे की बराबरी भी की। कैंपबेल ने जिस साइकिल से यह रिकॉर्ड बनाया, उसे खासतौर पर तेज गति से चलाने के लिए तैयार किया गया है। उसकी कीमत 15 हजार पाउंड (करीब 13 लाख रुपए) है।

अब वह राहत महसूस कर रहा हूं: नील
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर नील कैंपबेल ने कहा- अब वह राहत महसूस कर रहे हैं। उनकी टीम ने आश्चर्यजनक रूप से बेहद ही शानदार काम किया। रिपोर्ट के मुताबिक, 1995 में नीदरलैंड के साइक्लिस्ट ने 268.76 किमी की रफ्तार से साइकिल चलाई थी। जो अभी तक का रिकॉर्ड था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Neil Campbell set a record by cycling at a speed of 280 km; speed like a porsche

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *