Uncategorized

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने राजनीतिक संकट के डर से हाफिज पर कार्रवाई नहीं की: रिपोर्ट

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद के संगठनों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के फैसले को बदल दिया। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “अब्बासी ने ऐसा इसलिए किया,क्योंकि इससे पाकिस्तान में राजनीतिक संकट खड़ा होने का डर था।” रिपोर्ट में कहा गया, “एक मीटिंग में अब्बासी इस पक्ष में थे कि जमात-उद-दावा (JuD) और फलाह-ए-इंसानियत (FiI) पर बैन लगना चाहिए। लेकिन, गृह मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि ऐसा करने से देश में राजनीतिक संकट खड़ा हो सकता है।” रिपोर्ट उन दो सोर्सेस के हवाले से दी गई, जो पिछले महीने हुई इस मीटिंग में मौजूद थे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई बार पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया था और 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद रोक दी थी। इससे पाकिस्तान पर दबाव था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *