Uncategorized

पाकिस्तान को 48 अत्याधुनिक ड्रोन बेचेगा चीन, हर मौसम में आसानी से भर सकेंगे उड़ान



बीजिंग. पाकिस्तान जल्द ही चीन से 48 अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन खरीदेगा। ये ड्रोन हर तरह के मौसम में आसानी से काम करेंगे। पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के मुताबिक, यह अब तक की सबसे बड़ी सैन्य डील है। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया।

  1. चीन के इस अत्याधुनिक ड्रोन का नाम विंग लूंग-2 है, जो जासूसी के साथ हमला भी कर सकता है। इसे चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल कंपनी ने बनाया है।

  2. चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना को हथियार सप्लाई करने के मामले में चीन सबसे आगे है। वहीं, दोनों देश संयुक्त रूप से सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान भी बना रहे हैं।

  3. रक्षा विश्लेषज्ञों के मुताबिक, भारत-रूस के बीच एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डील होने के बाद पाकिस्तान ने चीन से ये ड्रोन खरीदे। पाकिस्तानी एयरफोर्स शेरदिल्स एयरोबैटिक टीम ने अपने आधिकारिक पेज पर ड्रोन की खरीदारी संबंधित पोस्ट भी किया।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      China to sell 48 high-end military drones to Pakistan

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *