Uncategorized

पेट्रोल-डीजल से भी महंगा हुआ दूध, मुहर्रम पर 140 रु. प्रति लीटर बिक रहा



करांची. पाकिस्तान के कई शहरों में दूध की कीमतें मुहर्रम त्योहार के कारण आसमान छू रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करांची और सिंध प्रांत में दूध 140 रु. प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। सबसे मजेदार बात यह है कि यहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें दूध से कम है। पेट्रोल की कीमत 113 रु. और डीजल की कीमत 91 रु. प्रति लीटर है।

एक दुकानदार ने बताया, “मांग बढ़ने से करांची शहर के कई जगहों पर दूध 120 से 140 रु. प्रति लीटर की दर से बक रहा है। मोहर्रम के पवित्र महीना के दौरान शहर के कई जगहों पर स्टॉल लगाकर दूध, जूस और ठंडे पानी बेचे जा रहे हैं। यहां पर दूध की मांग अधिक है। इसक कारण इसकी कीमतें बढ़ रही है।”

दूध का अधिकारिक दर 94 रु. प्रति लीटर तय हुआ है

एक अन्य दुकानदार बोले, “हम हर साल दूध का स्टॉल लगाते हैं और इस साल इसकी कीमतें बढ़ने से हम इससे चूकना नहीं चाहते थे। मेरी पूरी जिंदगी में ऐसा मौका कभी नहीं आया था जब मुहर्रम के वक्त दूध की कीमतें इतनी बढ़ी हों।” रिपोर्ट के मुताबिक, दूध की कीमतों पर नियंत्रण रखने वाले करांची के कमिश्नर इफ्तिखार सलवानी ने भी इस पर लगाम लगाने की कोई कोशिश नहीं की। हालांकि कमिश्नर ने आधिकारिक दर 94 रु. प्रति लीटर तय किया है।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pakistan News At Rs. 140 Per Litre, Milk Costs Higher Than Petrol In Pakistan

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *