Uncategorized

बस ने सड़क किनारे खड़ी टैक्सी को टक्कर मारी; 5 लोगों की मौत, 32 जख्मी



हॉन्गकॉन्ग. यहां एयरपोर्ट जाते वक्त एक बस और टैक्सी में टक्कर हो गई। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 31 जख्मी हो गए। सिंग यी द्वीप पर हुआ हादसा इतना भयंकर था कि टैक्सी के परखच्चे उड़ गए। दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

Yeh bhi padhein

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- बस एक टूरिस्ट कोच थी जो वर्कर्स को लेकर एयरपोर्ट जा रही थी। सिंग यी द्वीप हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट से एक फ्रीवे के जरिए जुड़ा है। एक चश्मदीद ने बताया कि बस काफी स्पीड में थी और एक खड़ी हुई टैक्सी से टकरा गई। घायलों को पहले सड़क के किनारे प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया, बाद में अस्पताल ले जाया गया।

Hong Kong

पहले भी हो चुके हैं दो बड़े हादसे
2003 में एक डबल डेकर बस ट्रक के टकराने के बाद पुल से गिर गई थी। इसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी। इसी साल फरवरी में भी एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 19 की मौत और 60 लोग जख्मी हुए थे। खराब ड्राइविंग के लिए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


हादसे में टैक्सी के परखच्चे उड़ गए।


Five dead 31 injured in Hong Kong coach crash

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *