Uncategorized

भारतीय मूल की पत्नी की 59 बार चाकू मारकर हत्या करने वाले ब्रिटिश पति को उम्रकैद



लंदन.ब्रिटेन की अदालतने भारतीय मूल की पत्नी की 59 बार चाकूओं से गोदकर हत्या करने वाले ब्रिटिश पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी लॉरेंसब्रांड ने पिछले साल क्रिसमस के दिन झगड़े के बाद वारदात को अंजाम दिया था। उसने पत्नी एंजेला मित्तल (41) की हत्या करने के लिए दोचाकूओं का इस्तेमाल किया था। अब ब्रांड को कम से कम 16 साल और 8 महीने की सजा काटनी होगी।

जज हीथर नॉर्टन ने ब्रांड से कहा, ‘‘तुमने बाथरूम में पत्नी की हत्या की। उसे 59 बार चाकू मारा गया। हत्या के वक्त जब चाकू टूट गया तो तुम किचन में जाकर दूसरा चाकू ले आए। यह जघन्य अपराध है।’’ फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर कहा गया है कि इतने हमले झेलने के बाद भी पीड़िता जिंदा थी और खुद को बचाने की कोशिश कर रहती रही।

आरोपी ने एंबुलेंस से पहले पुलिस को कॉल किया
पुलिस के मुताबिक, एजेंला का शव बर्कशायर स्थित घर मेंमिला था। उसकी गर्दन और सीने में जख्म थे। घटना को अंजाम देने के बादआरोपी ने एंबुलेंस बुलाने की बजाय सीधे इमरजेंसी नंबर 999 पर कॉल किया। पुलिस घटनास्थलपहुंची तो एजेंला की मौत हो चुकी थी। कोर्ट के फैसले के बाद एजेंला के पिता भरत और मां कमला मित्तल ने कहा कि बेटी बहुत खुश मिजाज थी। हमेशा दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करती थी। वह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ती थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


लॉरेंस ब्रांड पत्नी एंजेला मित्तल के साथ। -फाइल फोटो


दोषी पति लॉरेंस ब्रांड को कम से कम 16 साल और 8 महीने की सजा काटनी होगी। -फाइल फोटो

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *