Uncategorized

भारत ने तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता, 40 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे



इंटरनेशनल डेस्क, मेलबर्न. भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट (India vs Australia) में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वह चार मैच की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले पाई है। इससे पहले उसने 1977-78 में हुई सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। हालांकि, बाद में भारत वह सीरीज 2-3 से हार गया था। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने मैच में नौ विकेट लिए। इससे पहले आज सुबह बारिश की वजह से पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया।भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की तिकड़ी ने कमाल कर दिया। उन्होंने34 साल पहले 1984 में मैल्‍कम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर के विदेशी दौरों पर लिए 130 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

– इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 151 रन ही बना पाए। हालांकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 89.3 ओवर में 261 बनाकर पवेलियन लौट गई।

मेलबर्न में 38 साल बाद जीता भारत :भारत ने मेलबर्न पर 37 साल 10 महीने बाद जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी बार 11 फरवरी, 1981 को ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत ने वह टेस्ट 59 रन से जीता था। मौजूदा टीम का कोई भी खिलाड़ी उस समय पैदा भी नहीं हुआ था। उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर आठ टेस्ट खेले, जिनमें पांच हारे और दो ड्रॉ कराए। ये सभी बॉक्सिंग-डे टेस्ट थे। भारत को मेलबर्न में आखिरी टेस्ट हार दिसंबर 2011 में मिली थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता था।

इनकी तिकड़ी ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड :भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की तिकड़ी ने कमाल कर दिया। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरी पारी में 53 रन पर तीन विकेट लिए। मैच में उन्‍होंने कुल मिलाकर 86 रन देकर नौ विकेट लिए। बुमराह का मोहम्मद शमी (71 रन पर दो विकेट) और ईशांत शर्मा (40 रन पर दो विकेट) ने अच्छा साथ निभाया। इन तीनों ने मिलकर एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी सरजमीं पर 134 विकेट (बुमराह 48, इशांत 40 और शमी 46) लिए। इससे पहले 34 साल पहले 1984 में मैल्‍कम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर ने विदेशी दौरों पर 130 विकेट लिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


India vs Australia Highlights 3rd Test: India Win The Boxing Day Test By 137 Runs

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *