Uncategorized

भीड़ से निपटने के लिए शुरू करेगी हेलिकॉप्टर सेवा, पर्यटकों के लिए पनडुब्बी भी उतारेगी



मेलबर्न/वॉशिंगटन. टेक्नोलॉजी कंपनी उबर ने टैक्सी और फूड सर्विस के जरिए दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है। कंपनी अब गर्मियों की छुट्टी के दौरान न्यूयॉर्क की भीड़ भरी सड़कों पर यूजर्स को हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराएगी।ऑस्ट्रेलिया में भी उबरपर्यटकों को समुद्र की गहराइयों का अनुभव कराने के लिए अंडरवॉटर सबमरीन शुरू करने वाली है।लोग पनडुब्बी को ऐप के जरिए बुक करा सकेंगे।

एक टूर की कीमत 14 हजार रुपए

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उबर अपनी हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा को न्यूयॉर्क के मैनहटन से जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक के लिए शुरू करेगी। यात्रियों के लिए यह फ्लाइट करीब आठ मिनट की होगी। 9 जुलाई से शुरू हो रही इस सेवा के लिए यात्रियों को 200 डॉलर (करीब 14 हजार रुपए) तक चुकाने होंगे। हालांकि, इन्हें सिर्फ ज्यादा भीड़ में ही बुलाया जा सकेगा। शुरुआत में सिर्फ कुछ चुनिंदा एक्टिव यूजर्स को ही यह सुविधा दी जाएगी।

सबमरीन से समुद्री जीवन देख सकेंगे एक्सपर्ट्स

उधर, ऑस्ट्रेलिया मेंउबर पनडुब्बी सेक्वींसलैंड के समुद्रकी गहराई से बैरियर रीफ दिखाएगी। इससे पर्यावरण प्रेमियों और विशेषज्ञों को समुद्री जीवन को करीब से देखने का अनुभव मिलेगा। हेलिकॉप्टर राइड की तरह ही यह सुविधा भी शुरुआत में चुनिंदा यूजर्स को दी जाएगा। दो लोगों की एक राइड पर कंपनी करीब 3 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स (करीब 1.5 लाख रुपए) चार्ज कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Uber launches its Helicopter in New York and and underwater submarine in Australia


Uber launches its Helicopter in New York and and underwater submarine in Australia

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *