Uncategorized

मरीज को अल्कोहल पॉइजनिंग से बचाने के लिए 15 कैन बीयर चढ़ाई गई



हनोई.वियतनाम में एक व्यक्ति के लीवर ने काम करना बंद कर दिया था। उसकी हालत गंभीर थी। अल्कोहल पॉइजनिंग से उसकी मौत न हो इसलिए डॉक्टरों ने उसे 15 कैन बीयर (करीब 5 लीटर बीयर) चढ़ाई, ताकि उसे मरने से बचाया जा सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, 48 साल के गुयेन वैन के खून में मेथेनॉल की मात्रा सामान्य से 1,119 फीसदी ज्यादा थी। दवा के जरिए उसे बचाया नहीं जा सकता था। इसलिए डॉक्टरों ने उसके पेट में बीयर पंप करने का फैसला लिया।

लीवर नेकाम करना बंद कर दिया था

डॉक्टरों ने बताया कि मेथेनॉल की मात्रा ज्यादा बढ़ने से गुयेन का लीवर लगभग काम करना बंद कर चुका था। इसे सामान्य करने के लिए उनके पेट में हर एक घंटे में एक लीटर बीयर पंप की गई। मरीज के पेट में जब 15 लीटर बीयर पंप की गई तो उसका लीवर सामान्य रूप से काम करने लगा। उधर, मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज का लीवर साफ करने के लिए बीयर का इस्तेमाल किया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


15 Cane Beer Injected To Protect Patient of Alcohol Poisoning

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *