Uncategorized

रोम के मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर में चलते वक्त गड़बड़ी आई, 20 से ज्यादा जख्मी



रोम. यहां के एक मेट्रो स्टेशन में मंगलवार को एक एस्केलेटर (इलेक्ट्रिक सीढ़ियां) में गड़बड़ी आ गई। इसकी वजह से 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। घायलों में ज्यादातर फुटबॉल फैन्स बताए जा रहे हैं। इतालवी मीडिया के मुताबिक, एस्केलेटर चलते-चलते अचानक फंस गई।

यह हादसा इटली के रोमा और रूस के सीएसकेए क्लब के फुटबॉल मैच के पहले हुआ। चश्मदीदों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फुटबॉल फैन्स शराब पिए हुए थे। वे एस्केलेटर पर डांस और उछल-कूद मचा रहे थे। हालांकि फुटबॉल समर्थकों ने इस बात से इनकार किया है।

घायलों की पूरी मदद की जाएगी

रोम की मेयर वर्जीनिया रेग्गी ने कहा, “हम हर घटना की गंभीरता समझते हैं। घायलों और उनके परिवार की पूरी मदद की जाएगी।” घटना के बाद कुछ पीड़ित स्टेशन पर कंबल लपेटे बैठे रहे। बाद में अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच की जा रही है और मेट्रो स्टेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

रूसी फैन्स को देखते हुए किए गए थे सुरक्षा के इंतजाम
जिस स्टेशन पर हादसा हुआ, वहां काफी संख्या में रूसी फुटबॉल फैन्स मौजूद थे। ये सभी स्टेडियम जाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि रोम में करीब 1500 रूसी समर्थक आए थे। उपद्रव की संभावना देखते हुए शहर में काफी सिक्योरिटी तैनात की गई थी। स्टेडियम जाने की कोशिश करता एक रशियन सपोर्टर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। इटली में ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को लेकर चिंता जता रहे हैं। इसी साल अगस्त में जिनोआ में एक पुल गिरने से 43 लोगों की मौत हो गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


More than 20 injured in Rome escalator collapse


रोम में फुटबॉल मैच देखने करीब 1500 रूसी समर्थक पहुंचे थे।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *