Uncategorized

श्याओमी ने रेडमी को अलग किया, 10 जनवरी को 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगा



बीजिंग. चीन की स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने रेडमी को अलग कर इंडिपेंडेंट ब्रांड बना दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडमी 10 जनवरी को चीन में 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।

सस्ते स्मार्टफोन में रेडमी की काफी मांग
रेडमी, श्याओमी की सब्सिडियरी है। साल 2013 में सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर रेडमी ब्रांड को उतारा गया था। श्याओमी के रेडमी और रेडमी नोट सीरीज के स्मार्टफोन काफी पसंद किए जाते हैं। श्याओमी के फाउंडर लेई जुन के मुताबिक रेडमी पर फोकस करने के लिए दोनों ब्रांड को अलग करने का फैसला लिया गया।

जुन का कहना है कि रेडमी ब्रांड बजट स्मार्टफोन पर फोकस करता है जबकि, एमआई ब्रांड का फोकस डिवाइस पर रहता है। रेडमी डिवाइस की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी होती है, जबकि एमआई डिवाइस का फोकस ई-कॉमर्स पर नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Xiaomi redmi part ways will be 2 different brands

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *