Uncategorized

सबकी खोज-खबर रखने वाले इंटरपोल के चीफ ही लापता, फ्रांस से चीन जा रहे थे; जांच शुरू



पेरिस. इंटरपोल के अध्यक्ष मेंग होंगवेई (64) के लापता होने की जानकारी मिली है। इसके बाद फ्रांस सरकार ने मामले की जांच शुरू कर दी।

इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियॉन शहर में है। यहां रहने वाली मेंग की पत्नी ने बताया कि पति से उनकी आखिरी मुलाकात सितंबर के आखिरी सप्ताह में हुई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, लापता होने से पहले मेंग चीन के लिए रवाना हुए थे। 29 सितंबर को उन्होंने देश (फ्रांस) छोड़ा था।

नवंबर 2016 में इंटरपोल का अध्यक्ष बनने से पहले मेंग चीन में पब्लिक सिक्योरिटी के उपमंत्री थे। उनकी जिम्मेदारी खुफिया पुलिस के काम-काज को देखने की थी।95 साल के इतिहास में मेंग पहले ऐसे चीनी नागरिक हैं, जो इंटरपोल के अध्यक्ष बने।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Interpol chief missing, France launches an investigation

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *