Uncategorized

हाईजैक की गई बस ने राहगीरों को कुचला, 8 की मौत; ड्राइवर पर हुआ था चाकू से हमला



बीजिंग. चीन के फुजियान प्रांत के लोंगयान शहर में हाईजैक की गई एक बस ने राहगीरों को कुचल दिया। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, 22 घायल हैं। घटना मंगलवार दोपहर को हुई। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

ड्राइवर पर हमले का मकसद अभी साफ नहीं

पुलिस ने बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति ने ड्राइवर पर चाकू से हमला किया था। इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, हमले का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है। इस व्यक्ति से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि आरोपी की ड्राइवर के साथ निजी दुश्मनी हो सकती है।

इस तरह की कई घटनाएं सामने आईं

  • चीन में पिछले कुछ समय के दौरान इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नवंबर महीने में सड़क पार कर रहे बच्चों को एक कार ने कुचल दिया था। इस हादसे में 5 की मौत हो गई थी और 18 घायल हुए थे।
  • नवंबर की शुरुआतमें ही एक बस पुल से नीचे गिर गई थी। हादसे में 15 लोगों की जान गई थी। जांच में सामने आया था कि एक यात्री के साथ ड्राइवर की लड़ाई हो गई थी। इसी दौरान बस पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ था।
  • फरवरी में एक वैन में आग लग गई थी। इसी दौरान पैदल जा रहे यात्रियों को वैन ने कुचल दिया था। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Several killed and injured as knife-wielding man hijacks bus in southeast China

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *