Uncategorized

हिलेरी-बिल क्लिंटन के घर और बराक ओबामा के ऑफिस में पार्सल से भेजा गया बम



न्यूयॉर्क. हिलेरी और बिल क्लिंटन के न्यूयॉर्क शहर स्थित घर और बराक ओबामा के ऑफिस में पार्सल से बम भेजे गए हैं। हालांकि, दोनों जगहसुरक्षा अधिकारियों नेजांच के दौरान ही विस्फोटक डिवाइस पकड़ लीं।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया किहिलेरी और बिल क्लिंटन के लिए आए खतों की जांच के दौरान संदिग्ध पैकेट मिला। इस पैकेट मेंविस्फोटक डिवाइस मिली। वहीं, बराक ओबामा के ऑफिस में भी पार्सल के माध्यम से बम भेजा गया।

एफबीआई, खुफिया एजेंसी और स्थानीय पुलिस ने पूरा इलाका सील करकेमामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अमेरिकी न्यूज वेबसाइट सीएनएन के टाइम वॉर्नर सेंटर स्थित ऑफिस को भी खाली करा लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, इससे एक दिन पहले अमेरिकी कारोबारी और राजनेता जॉर्ज सोरोस के मेलबॉक्स में पाइप बम बरामद हुआ था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Explosive device found near Clintons’ home in New York suburb

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *