Uncategorized

10 साल की बच्ची की हथेलियां नहीं थीं, जीता नेशनल हैंडराइटिंग कॉम्पिटिशन



मैरीलैंड. अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाली 10 साल की सारा हेंसली की दोनों हथेलियां नहीं हैं। उसका जन्म बिना हथेलियों के हुआ था, लेकिन हाल ही में हुए नेशनल लेवल के हैंडराइटिंग कॉम्पिटिशन को सारा ने जीत लिया है। इनाम के तौर पर उसे एक ट्रॉफी और 500 डॉलर (करीब 35 हजार रुपए) दिए जाएंगे।

इसके साथ ही 13 जून के होने वाले एक कार्यक्रम में उसे शालीन लिखावट के लिए निकोलस मैक्सिम पुरस्कार 2019 से भी नवाजा जाएगा। सारा ने बताया- उसने इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया कि उसकी हथेलियां नहीं हैं। वह दोनों हाथ से पेंसिल पकड़कर लिखती है। सारा के मुताबिक, उसने इसी साल करसिव राइटिंग (एक प्रकार की लिखावट) सीखी है। सारा की प्रिंसिपल कैथी स्मिथ ने कहा- वह हमारे स्कूल से निकोलस मैक्सिम पुरस्कार जीतने वाली पहली छात्रा है।

666

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Maryland girl who was born without hands just won a national handwriting competition

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *