14 साल की बच्ची से रिलेशन बनाने पहुंचा था होटल, फिर आई ऐसी नौबत

भारतीय मूल के एक युवक को पूर्वी लंदन के ब्लैकवॉल के ‘पीडोफिल हंटर ग्रुप’ ने अरेस्ट कर लिया। बालचंद्रन कवगलापरमबट नाम का यह युवक एक 14 साल की बच्ची से फ्लर्ट कर रहा था। सिटी बैंक में मैनेजर बालचंद्रन एक ऑनलाइन डेटिंग साइट के जरिए 14 साल की बच्ची से सेक्स करने के लिए एक होटल में पहुंचा था, लेकिन वह ‘पीडोफिल हंटर ग्रुप’ के चंगुल में फंस गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story