Uncategorized

31 साल में सबसे बड़ा तूफान, समुद्र में 40 फीट ऊंची लहरें उठीं; कनारी द्वीप से 65 घरों को खाली कराया



मैड्रिड.स्पेन केकनारी द्वीप में भूकंप के जबर्दस्त झटके आए। इसके चलते समुद्र में भी जोरदार लहरें उठीं। 40 फीट ऊंची उठी लहरों ने तट के पास बने अपार्टमेंटों को नुकसान पहुंचाया। द्वीप से 65 घरों को खाली करा लिया गया।तूफान के चलते तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक खराब मौसम रहने की चेतावनी दी है।

एक अखबार दियारियो द अविसोस के मुताबिक, कई लोग कनारी द्वीप पर छुट्टियां मनाने पहुंचे थे।सभी 39 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 12 रेस्त्रां भी खाली करा लिए गए। यह भी खबर थी कि हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन भी अपनी फिल्म रेम्बो 5 की शूटिंग के लिए कनारी पहुंचे थे।

31 साल में सबसे जबर्दस्त तूफान
लोगों के मुताबिक, 1987 के बाद शनिवार को स्पेन में इतना तेज तूफान आया। 31 साल पहले आए तूफान में 2 लोगों की मौत हो गई थी। मेसा डेल मार गांव में लहरों ने अपार्टमेंट की बालकनी को तोड़ दिया। लिहाजा 65 घरों को खाली करा लिया गया। प्यूर्तो द ला क्रूज इलाके से एक बुजुर्ग लहरों में बह गए हालांकि उन्हें बचा लिया गया।

spain

कारें बहीं, पूल बना मैदान
लहरों के चलते रेस्त्रांओं की खिड़कियां टूट गई। रिहाइशी इलाके में पानी घुसने से कारें बह गईं। तूफान के चलते ट्रैफिक सिग्नल, स्ट्रीट लाइट्स, दीवारें टूटीं और कई पेड़ धराशायी हो गए। फुटबॉल का मैदान स्वीमिंग पूल बन गया। पुलिस ने खतरा देखते हुए पर्यटक इलाके को बंद करा दिया। अखबार दियारियो के मुताबिक, कनारी में तूफान के चलते किसी युद्ध जैसा अफरा-तफरी का माहौल था लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। गाराशिको के मेयर जोस हेरीबर्तो गोंजालेस के मुताबिक, सुधार कार्य में कई महीने लग जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


powerful storm hammered Spain Canary Islands


सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *