Uncategorized

41 साल तक जंगल में रहा ये शख्स, सिर्फ चूहे खाकर खुद को रखा जिंदा

वियतनाम के जंगलों में रह रहा रियल लाइफ टॉर्जन एक बार फिर खबरों में हैं। हो वान लांग ने दुनिया को बताया है कि जंगल में भला सिर्फ चूहे के सहारे उन्होंने खुद को कैसे जिंदा रखा। एक वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि 44 साल के लांग कैसे चूहे पकड़ते थे और कैसे उसे पकाते खाते थे। वियतनाम वॉर के दौरान पिता के साथ घर से भागने के बाद वो करीब 41 साल तक टे ट्रा डिस्ट्रिक्ट के जंगलों में रहे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story