Uncategorized

55% जनता तनाव महसूस करती है, इससे निपटने के लिए न्यूयॉर्क की सड़कों पर पंचिंग बैग लगाए



वॉशिंगटन.दुनियाभर में कर्मचारियों के बीच आम जिंदगी में तनाव बढ़ रहा है। पिछले महीने आए गैलप के सर्वे में अमेरिकियों को सबसे ज्यादा तनावग्रस्त लोगों की सूची में रखा गया था। इसके मुताबिक, कर्मचारियों में गुस्सा, घबराहट और तनाव 10 साल में सबसे ज्यादा है। इस बीच, न्यूयॉर्क के एक डिजाइन स्टूडियो ने कर्मचारियों को तनाव मुक्त करने का अनोखा तरीका निकाला है। स्टूडियो ने सड़कों जगह-जगह पंचिंग बैग लगाए हैं, ताकि लोग उन्हें लात-घूंसे मारकर अपने तनाव को दूर कर सकें।

गैलप के मुताबिक, अमेरिका में 55% वयस्क मानते हैं कि उन्हें दिन में ज्यादातर समय तनाव से गुजरना पड़ता है, जबकि 45% की शिकायत थी कि उन्हें आने वाले दिन के बारे में काफी चिंता रहती थी।

न्यूयॉर्क डिजाइन वीक में पेश हुआ थाआइडिया

पंचिंग बैग्स का आइडिया लाने वाली कंपनी ‘डोंट टेक दिस रॉन्ग वे’ ने इसे न्यूयॉर्क डिजाइन वीक में भी पेश किया। स्टूडियो के मुताबिक, इस कॉन्सेप्ट के जरिए हम उन भावनाओं को जाहिर होने का मौका देना चाहते थे, जो आम आदमी रोजमर्रा की जिंदगी में नहीं कर पाता। कई बार एक जगह से दूसरी जगह तक पैदल जाने पर लोग तनाव में आ जाते हैं। इसलिए ये पंचिंग बैग लोगों को हर जगह अपनी भावनाएं बाहर निकालने का मौका देते हैं।

स्टूडियो का लक्ष्य डिजाइनों से गंभीर मामलों को हल्का करना

‘डोंट टेक दिस रॉन्ग वे’ जॉर्जिया का डिजाइन स्टूडियो है। कंपनी का मोटो- अपने डिजाइनों से ही गंभीर मामलों को हल्का करने का है। इन पंचिंग बैग्स के अलग-अलग जगह खंभों पर लगने के बाद युवाओं और वृद्धों को इन बैग्स पर घूंसे मारते देखा जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Stress Management: Punching bags installed on New York Manhattan Streets


Stress Management: Punching bags installed on New York Manhattan Streets

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *