Uncategorized

55 फीट लंबी व्हेल के मुंह में चला गया था डाइवर, चबाए जाने के पहले बाहर निकला



पोर्ट एलिजाबेथ. साहसिक कामों को अंजाम देने वालों को अक्सर मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ के समुद्र में एक 51 साल के एक डाइवर रेनर शिम्फ व्हेल के मुंह में चले गए। व्हेल उन्हें चबाती इससे पहले ही वेउसके मुंह से बाहर आ गए। व्हेल स्तनपायी प्राणी है और वह सांस लेने के लिए बार-बार पानी के ऊपर आती है। इसी दौरान शिम्फ को व्हेल के मुंह से बाहर आने का मौका मिल गया।

  1. रेनर शिम्फ बीते 15 साल से डाइव टूर ऑपरेट कर रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे ही मैं व्हेल की मुंह के अंदर गया, मुझे कुछ काला सा लगा। मुझे बड़ी गड़बड़ होने का अहसास हुआ। मैंने सोचा कि यह डरने का वक्त नहीं है। हालांकि मुझे व्हेल द्वारा चबाए जाने का डर था।

  2. शिम्फ जिस व्हेल के मुंह में फंसे थे, वह ब्राइड्स प्रजाति की थी। इसका वजन 30 टन और लंबाई 55 फीट तक होती है। रेनर बताते हैं कि वह और उनकी टीम समुद्र में एक नेचुरल इवेंट कर रहे थे। दिन साफ था। रेनर तैर रहे थे और उनके चारों तरफ पेंगुइंस, डॉल्फिंस, सील, छोटी-छोटी मछलियों के झुंड के अलावा व्हेल और शार्क भी थीं।

  3. रेनर की टीम दो भागों में बंटी थी। तट से वे करीब 45 किमी दूर थे। इसी दौरान उनकी टीम को कुछ गलत होने की आशंका हुई। रेनर ने बताया- मैं बैट बॉल (छोटी मछलियों के झुंड) से गुजरने वाली शार्क के एक शॉट को पाने की कोशिश कर रहा था। अगले ही पल अंधेरा हो गया और मुझे कुछ दबाव महसूस हुआ। जब मुझे तुरंत पता चला तो एक व्हेल ने मुझे जकड़ लिया था।

  4. रेनर के साथी फोटोग्राफर हेंज टॉपरजेर के मुताबिक- जैसे ही रेनर बैट बॉल की ओर बढ़े, अचानक वहां काफी पानी आया। मुझे यकीन हो गया कि कुछ न कुछ होने वाला है। लिहाजा मैंने अपना कैमरा उसी जगह पर बनाए रखा। अचानक डॉल्फिंस पानी से बाहर आईं और एक फव्वारा सा छूटा। इसके बाद देखा तो व्हेल के मुंह में रेनर थे। यह अद्भुत घटना हमारे कैमरे में कैद हो गई।

  5. रेनर के मुताबिक- कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना के लिए तैयार नहीं रहता। मैं अगर व्हेल के मुंह से बाहर आ पाया तो इसकी वजह यही थी कि मैंने खुद पर नियंत्रण नहीं खोया और दिमाग से सोचना जारी रखा। मैंने सांस रोक ली थी। सोचा कि व्हेल मुझे गहराई में ले जाकर छोड़ेगी।

  6. डाइवर रेनर ने बताया कि मुझे उस वक्त दो ही संभावनाएं नजर आ रही थीं। या तो व्हेल द्वारा चबा लिया जाऊंगा या फिर वह मुझे मुंह में लिए तैरती रहेगी। हालांकि व्हेल इंसानों को नहीं खाती। वह केवल एक दुर्घटना थी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      व्हेल के मुंह में फंसे रेनर।


      रेनर शिम्फ डाइव टूर ऑपरेटर हैं।


      व्हेल का मुंह खुला तो रेनर बाहर आ गए।

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *