ISIS के बाद ऐसा है इस शहर का हाल, हर जगह है तबाही का मंजर
कभी सीरिया को अपने आतंक से दहलाने वाला आईएसआईएस अब दोनों देशों में अपनी जमीन खो चुका है। सीरिया के रक्का से आतंकियों का सफाया होने के बाद अब ये संगठन कुछ गिने चुने ठिकानों तक ही सिमट गया है। हालांकि, सेना लगातार बचे-खुचे आतंकियों और उनके हथियारों के बंकर्स की तलाश में जुटी है। फोटोग्राफर बुलेंत किलिक ने रक्का में आतंकियों पर फोर्स की जीत के बाद शहर का हाल दिखाया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story