अगर जा रहे हैं दुबई तो यहां इन चीजों का Free में ले सकते हैं मजा
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का 2 दिसंबर को नेशनल डे है। यूएई मिडल ईस्ट एशिया का वो देश है, जो सात छोटे अमीरात (शेख शासित राज्य) आबु धाबी, दुबई, शारजाह, रस अल-खैमा, अजमन, उम्म अल-कैवैन और फुजैरह से मिलकर बना है। इसी सिलसिले में आज हम बात कर रहे हैं दुनिया के खूबसूरत शहरों में शुमार दुबई के बारे में, जहां हर साल भारी तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story
Visits:125