Uncategorized

प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी के नेता ने न्यूज चैनल पर लाइव शो के दौरान पत्रकार को पीटा



इस्लामाबाद. पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता ने न्यूज चैनल पर लाइव शो के दौरान पत्रकार की पिटाई कर दी। पीटीआई नेता मसरूर अली सियाल ने कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज खान फरन को लाइव शो के दौरान पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या यही नया पाकिस्तान है?

मसरूर और इम्तियाज न्यूज लाइन विदआफताब मुघेरी शो में शामिल हुए थे। दोनों के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हो गया।गुस्से में सियाल ने इम्तियाज के साथ मारपीट की। इन दोनों के अलावा दो और मेहमान भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए थे।

सोशल मीडिया पर इमरान सरकार की आलोचना
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान और उनकी पार्टी की आलोचना हो रही है। पत्रकार नायला इनायत ने लिखा- क्या यही नया पाकिस्तान है? वॉइस ऑफ कराची के सदस्य वासई जलील ने लिखा- कुछ दिन पहले पीटीआई के मंत्री फवाद चौधरी ने समी अब्राहम को थप्पड़ मारा था, अब यह हुआ। अविश्वसनीय।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pakistan PTI leader Masroor Ali Siyal assaults journalist Imtiaz Khan Faran on talk show

Source: bhaskar international story