प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में बहुमत खोया, उनके सांसद लिबरल पार्टी में शामिल हुए
लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को ब्रेग्जिट मुद्दे को लेकर लिबरल डेमोक्रेटेस से पिछड़ गए हैं। ब्रेग्जिट पर वोटिंग से पहले उनके सांसदफिलिप ली यूरोपिय संघ के समर्थक लिबरल डेमोक्रेट्स में शामिल हो गए। इसके साथ ही जॉनसन ने संसदीय बहुमत भी खो दिया।
लिबरलने एक बयान में कहा कि ब्रैकनेल सांसद फिलिप ली के पार्टी में शामिल होने से हम खुश हैं।
जेरेमी हंट को हराकर प्रधानमंत्री बने थे जॉनसन
कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन ने हाल ही में प्रधानमंत्री की रेस में जेरेमी हंट को हराया था। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद जॉनसन ने कहा था कि ब्रेग्जिट संभव होकर रहेगा। यह 31 अक्टूबर की निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत ही पूरा होगा। समय आ गया है। ब्रेग्जिट अब दूर नहीं। ब्रिटेन के लोगों को ब्रेग्जिट के बगैर भी तैयार रहने की जरूरत है।
यूरोपियन यूनियन के साथ ब्रेग्जिट डील कराने में नाकाम रहने पर 7 जून को थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story