हमारे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे या तो मौलवी बनेंगे या आतंकी: PAK आर्मी चीफ
पाकिस्तान में पहली बार किसी आर्मी चीफ ने देश के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एक कॉन्फ्रेंस में मदरसों की मजहबी तालीम पर निशाना साधते हुए कहा कि “ऐसी जगहों में पढ़ने वाले बच्चे या तो मौलवी बनेंगे या आतंकवादी, क्योंकि पाकिस्तान में इतनी मस्जिद नहीं बनाई जा सकतीं की मदरसे में पढ़ने वाले सभी बच्चों को नौकरी पर रखा जा सके।” इतना ही नहीं, बाजवा ने देश में तेजी से बढ़ते मदरसों की भी आलोचना की। आर्मी चीफ का ये कमेंट काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि, ऐसा कम ही होता है कि पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथी देश में कोई बड़ा अधिकारी पुराने सिस्टम पर सवाल उठाए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story