Uncategorized

इतिहास की सबसे बड़ी आग, अब तक 63 की मौत, 631 लापता, बर्बादी ऐसी कि दोबारा बसाना पड़ेगा एक पूरा शहर



इंटरनेशनल डेस्क, वॉशिंगटन. अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भड़की आग पिछले एक हफ्ते में 63 लोगों की जान ले चुकी है। राज्य भर में अब तक करीब 12 हजार इमारतें खाक हुई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 631 लोग लापता हैं। आग से हुए नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य का पैराडाइज शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि शहर को दोबारा बसाने में कई साल लग सकते हैं।

तेज हवाओं की वजह से नए इलाकों में फैल रही आग :पूरे राज्य में आग से निपटने के लिए 9400 दमकलकर्मी लगाए गए हैं। हालांकि, तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से नए इलाकों में फैल रही है। इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने बताया कि पैराडाइज के लिए यह सबसे खराब आपदा थी।

– लापता लोगों को ढूंढने के लिए फोरेंसिक टीम सेना और खोजी कुत्तों की मदद ले रही है। सर्च ऑपरेशन में भी कई हफ्तों का समय लग सकता है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं।

तीन दिन में लापता लोगों की संख्या दो गुनी :दो दिन पहले जारी आधिकारिक लिस्ट में करीब 300 लोगों के लापता होने की बात सामने आई थी। हालांकि, गुरुवार को नई लिस्ट में 631 लोग लापता बताए गए। बट काउंटी के शेरिफ कोरी होने ने बताया कि इसकी वजह अधिकारियों की ओर से की जा रही सघन जांच है।

– 8 नवंबर को आग शुरू होने के बाद से जितने लोगों ने इमरजेंसी सर्विस को फोन लगाया था उनकी जांच के बाद ही नई लिस्ट जारी की गई। होने ने कहा कि आने वाले दिनों में लापताओं की संख्या और बढ़ सकती है।

दमकलकर्मियों ने 40% आग पर काबू पाया :कैलिफोर्निया के दमकल विभाग के मुताबिक, अब तक 40% आग पर काबू पा लिया गया है। अफसरों का कहना है कि ऑपरेशन तेजी से चलाने के बावजूद महीने के अंत तक इस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सकता। आग की वजह से करीब 1,45,000 एकड़ का इलाका बर्बाद हो चुका है।

गैस और बिजली कंपनियों के खिलाफ लोगों ने दायर की याचिका :अधिकारियों ने आग लगने की वजहों का कोई खुलासा नहीं किया। कुछ लोगों ने कैलिफोेर्निया की पैसिफिक गैस और इलेक्ट्रिक कंपनी के खिलाफ याचिका दायर कीहै। पैसिफिक के स्टॉक अब तक 31% तक गिर चुके हैं। इसकी वजह से बाजार को 16 अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ है। सोमवार को राज्य की पब्लिक यूटिलिटी कमीशन ने दो बिजली कंपनियों पीजी एंड ई और सदर्न कैलिफोर्निया एडिसन के खिलाफ जांच का ऐलान किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


California fire death toll rises to 63, 600 people missing

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *