Uncategorized

नई मर्सडीज खरीदी लेकिन तेल लीक हो रहा था, महिला ने शोरूम पहुंचकर जो हंगामा मचाया उसका वीडियो चीन में वायरल हो रहा है



वीडियो डेस्क. चीन के झियान शहर में एक महिला ने नई मर्सडीज बेंज कार खरीदी लेकिन कुछ ही दिन बाद जब कार में तेल-लीक होने लगा तो वो शोरूम पहुंच गई और कार के बोनट पर बैठकर जमकर हंगामा मचाया। इस हंगामे का वीडियो चीन की सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

दरअसल, एक महिला (पहचान उजागर नहीं) ने शहर के शांगझी इलाके के मर्सडीज बेंज शोरूम से 27 मार्च को कार खरीदी। इसके लिए उसने 6.60 लाख युआन यानी 98,213 डॉलर चुकाए और 15000 युआन यानी करीब 2,236 डॉलर फाइनेंस चार्ज के भी दिए लेकिन जब नई कार में तेल लीक होने लगा तो वो 9 अप्रैल को शोरूम पहुंच गई और जमकर बवाल मचाया। सेल्समैन ने मनाने की काफी कोशिशें की, इंजन बदलने की पेशकश भी की, लेकिन वो नहीं मानी। आखिरकार शोरूम ने हार मानकर महिला को नई कार सौंप दी। साथ ही फाइनेंस चार्ज भी वापस किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Mercedes apologies after oil leak incident went viral on the internet in China:Latest videos and news in Hindi: Dainik Bhaskar

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *