Uncategorized

रेलिंग तोड़कर कार पेड़ पर अटकी, उसे चला रही महिला 6 दिन बाद जिंदा मिली



इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के एरिजोना प्रांत में 53 साल की एक महिला सड़क हादसे के छह दिन बाद जिंदा मिली। उसकी कार रेलिंग तोड़ती हुई 50 फीट नीचे एक झाड़ीनुमा पेड़ पर जा अटकी थी। मौके पर कोई चश्मदीद न होने की वजह से इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी। घटना 12 अक्टूबर की है, लेकिन पुलिस ने इसके बारे में बुधवार को जानकारी दी।

सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को दिखी कार
पुलिस सेफ्टी डिपार्टमेंट ने बताया कि महिला फिनिक्स के उत्तर से 80 किलोमीटर दूर विकेनबर्ग में नेशनल रूट 60 के करीब से गुजर रही थी। तभी उसने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया।18 अक्टूबर को एरिजोना हाईवे का रख-रखाव करने वाली टीम एक गाय को रास्ते से हटा रही थी तभी उन्हें सड़क किनारे टूटी हुई फेंसिंग दिखी। नीचे देखा तो पेड़ पर अटकी कार नजर आई।रेस्क्यू टीम को कार में कोई इंसान तो नजर नहीं आया, लेकिन नीचे पहुंचने पर उन्हें नदी के किनारे पैरों के निशान दिखे। आगे बढ़े तो 457 मीटर की दूरी पर उन्हें गभीर रूप से जख्मी और डिहाईड्रेशन से पीड़ित महिला मिली। हालांकि, उन्होंने महिला की पहचान उजागर नहीं की।महिला ने रेस्क्यू टीम के सदस्यों को बताया कि वह कुछ दिन कार में ही रही। फिर हिम्मत करके पेड़ से नीचे उतरी और रेलवे लाइन की तरफ जाने लगी। हालांकि, बहुत कमजोरी आ जाने की वजह से वह आगे नहीं बढ़ सकी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Woman survives 6 days in Arizona desert on grass and water after car skids off road

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *