Uncategorized

15 कलाकारों ने स्टेशन को पेंटिंग्स स्टूडियो में बदला, मकसद- इन्हें देख बच्चे कहें, मुझे चित्रकार बनना है



नैरोबी.केन्या की राजधानीनैरोबी के एकगुड्स ट्रेन स्टेशन का अब इस्तेमाल नहीं होता। पिछले सालप्रबंधन ने इसे बॉमस्क्वावडसंस्थाके तीन सदस्यों को किराए पर दिया था, जो अब एक पेंटिंग्स स्टूडियो जैसा बन गया है। लंबे-ऊंचे पेड़ और बड़ी घास के बीच बने स्टेशन पर हर कही आपकोएक पेंटिंग मिल जाएगी। ये पेंटिग्स 15 कलाकारों के समूह ने बनाई हैं। मकसद-इन्हें देखकर हर बच्चा कहे, उसे कलाकार बनना है। यहां पेंटिंग्स करने के लिए वक्त तय नहीं किया गया है। यहां कलाकार कभी भी आ सकते हैं और पेंटिंग शुरू कर सकते हैं।

इन कलाकारों में 26 साल के ब्रायन मुसियासिया वान्यांडे हैं। ये बॉमस्क्वाड के संस्थापकों में से एक हैं। इन्हें म्साल के नाम से बुलाया जाता है। ब्रायन मूर्ति कला, पेंटिंग, स्टीकर्स, टी-शर्ट और टैटू डिजाइन करने में मास्टरहैं। ब्रायन की पेंटिंग्स में केन्या की कला और संस्कृति दिखती है।म्साल कहते हैं, मैंने सीखा है कि अगर मेहनत करें तो कला से भी पैसा कमाया जा सकता है।

हर कलाकार की अपनी पहचान

  • 22 साल के डेविड मुरीरी अभी कला सीख रहे हैं। वे रोज खुद को चुनौती देने की कोशिश करते हैं। यहां वे एक नई शैली विकसित चाहते हैं।

डेविड मुरारी की पेंटिंग।

  • एबरुह नडुंगु 23 साल केहैं। उनकी पेंटिंग में खुशनुमा माहौल की झलक मिलती है। उनका मनाना है, लोग संघर्षों को नहीं समझते, पैसों के लिए कितनी परेशानियां उठानी पड़ती हैं।
  • 25 साल के एलेक्स मेवांगी स्टेशन पर लायन आर्ट नाम से चर्चित हैं। उन्होंने नैरोबी संग्रहालय में एक चिंपैंजी को देखा और अपनी पेंटिंग्स में उसे एक हेलमेट पहना दिया है।
  • एलेक्स की पेंटिंग।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


good train station alongside seemingly abandoned train carriages and overgrown tracks


good train station alongside seemingly abandoned train carriages and overgrown tracks


good train station alongside seemingly abandoned train carriages and overgrown tracks


good train station alongside seemingly abandoned train carriages and overgrown tracks


good train station alongside seemingly abandoned train carriages and overgrown tracks

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *