Uncategorized

21 दिन से लापता भारतीय मूल के व्यक्ति परेश का शव नहर में मिला



लंदन. भारतीय मूल के परेश पटेल का शव लीसेस्टर शहर की एक नहर में शनिवार को मिला। परेश 10 नवंबर से लापता थे। इसी दिन परेश बेलग्रेव रोड पर पैदल घूम रहे थे, इसके बाद से उनका कोई पता नहीं था। पत्नी कल्पना ने परेश की वापसी के लिए एक भावुक वीडियो मैसेज भी शेयर किया था।

पुलिस ने कहा- मृतक की पहचान 48 साल के परेश पटेल के तौर पर हुई है। वह 10 नवंबर की शाम को घर से निकले थे, तब उन्हें अंतिम बार देखा गया था। शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। कुछ और टेस्ट किए जा रहे हैं। परेश की मौत को संदिग्ध मानकर जांच नहीं की जा रही।

UK

परेशान था परिवार
परेश-कल्पना के दो बेटे कियान (12) और हर्षल (9) है। दोनों बच्चों ने ‘डैडी, वापस आ जाओ’ लिखा पोस्टर लेकर एक रैली भी निकाली। इसमें स्थानीय करीब 500 लोग भी शामिल हुए। परेश का शव मिलने पर परिवार ने कहा, “पूरा पटेल परिवार मुश्किल वक्त में पुलिस का साथ देने के लिए शुक्रिया जताता है। आप हर पल हमारे साथ रहे। आपकी कोशिशों से ही परेश का पता चल सका।” परेश की तलाश के लिए पुलिस ने गहन सर्च ऑपरेशन चलाया था और पूरे इलाके में उनके पोस्टर लगाए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian-origin man body recovered from canal in UK


लीसेस्टर की एक नहर में परेश (टोपी लगाए हुए) का शव मिला।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *