8 की उम्र सगाई, 15 में शादी, बचपन में ही ऐसी नर्क बन गई इस लड़की की LIFE
अमेरिका में टीनेज मैरिज एक बड़ी परेशानी बन कर उभरी है। यहां तकरीबन साल 2000 तक लाखों बच्चों में से एक चौथाई लीगल तौर पर शादियां कर चुके हैं। उन्हीं में से एक हैं नैला अमीन, जिनकी महज आठ साल की उम्र में 13 साल बड़े शख्स से एंगेजमेंट कर दी गई। इसके बाद महज 15 साल की उम्र में ही उनकी शादी कर दी गई। हैरानी की बात ये है कि ये सब कुछ उसकी मर्जी के खिलाफ हुआ। इसके बाद आएदिन उसे रेप का शिकार होना पड़ा और गुलामों जैसी जिंदगी गुजारनी पड़ी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story