Uncategorized

चींटी भगाने का उपाय chitti bhagane ka upaye

chitti bhagane ka upay

आज कल आप सभी जानते हो कि चीटियों का आतंक कितना बढ़ गया है| और और चीटियों को भगाने के उपयोग चीटियां भगाने का उपाय chitti bhagane ka upaye भी बहुत कर चुके होंगे|क्योंकि चीटियों को मारना पाप होता है| और चींटी देखने में भले ही छोटी होती होगी पर यह बहुत खतरनाक है |

chitti bhagane ka upay

यदि यह काट ले तो शरीर पर दाने जैसे होने लगते हैं |और चीटियों का झुंड खाने के सामान पर अटैक करता है| और इससे हमारा अच्छा खासा नुकसान हो जाता है| वह यदि कोई मीठी चीज दिख जाए तो कुछ देर बाद चीटियों वहां पर मिलेगी |

तो इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हम आपको आज कुछ टिप्स बताएं वीडियो से छुटकारा पा सकते हैं| और चींटी भगाने का उपाय अपना सकते हैंऔर अपने घर में चींटी आने से बचा सकते हैं|

1.चीटियां भगाने का उपाय है  chitti bhagane ka upaye विनीगर 

आज कल विनीगर का उपयोग घर में सब करते है| इसलिए हमें विनीगर आसानी से मिल जाता है |और इसका उपयोग करने के लिए आपको एक बाल्टी में थोड़ा पानी और नीविगर मिलाना होगा

 

और फिर अपने घर और किचन में पोछा लगाया और इसे प्रक्रिया को दिन में दो-तीन बार दोहराय इसके बाद आप देखेंगे कि आप घर में चीटियों का कहर मिट जाएगा|

2.चीटियां भगाने का उपाय है नमक

चीटियां भगाने का उपाय आप सभी जानते हैं| कि आजकल चीटियों का आतंक कितना मच गया है और इससे लोगों को बहुत तकलीफ होती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए हम एक उपाय कर सकते हैं| तो इसके लिए हमें अपने दरवाजे पर जहां से चीटियां प्रवेश करती है वहां पर नमक की एक लाइन खींचनी है

चीटियां भगाने का उपाय है नमक

फिर आप देखेंगे कि चीटियां नमक के ऊपर से नहीं आ रही होगी | और लोगों के द्वारा कहा जाता है कि चीटियों को नमक से बहुत डर लगता है| इसलिए वह नमक के लाइन को पार नहीं कर पाती है|

3.चीटियां भगाने का उपाय है छिलके

आप सभी के जीवन में चीटियों को तो देखा ही होगा| चीटियों को भगाने का उपयोग क्या होगा| यह हमारे घर में घुसकर हमें बहुत परेशान करती है | तो चीटियों से डरने की कोई दिक्कत नहीं है हम आज आपको एक नुस्खा बताने जा रहे हैं| जिससे आप चीटियों को अपने घर से भगा सकते हो चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं|

चीटियां भगाने का उपाय है छिलके

चीटियां भगाने का उपाय है छिलके

तो इसके लिए आपको खीरे और संतरे के छिलकों को अपने किचन और दरवाजे जहां पर चीटियों का झुंड इकट्ठा है| वहां पर रख दे क्योंकि कहा जाता है| कि चीटियों को खीरे और संतरे के छिलकों की खुशबू अच्छी नहीं लगती और उसे दूर करने लगती है| और इस नुस्खे अपनाकर आप चीटियों को अपने घर से बाहर निकाल सकते हो

  1. चीटियां भगानी लक्ष्मण रेखाने का उपाय है  chitti bhagane ka upaye  चौक या

चीटियां का आतंक रोकने के लिए हम बहुत से उपयोग कर सकते हैं | जिससे हमें चीटियों से छुटकारा मिलता है| और इसका उपयोग करके हम चीटियां को भगा सकते हैं|इसका इस्तेमाल हमें इस जगह पर करेंगे जहां चीटियां का आने जाने का रास्ता और हम इसका इस्तेमाल करके चीटियों को भगा सकते हैं| इसका उपयोग करने के लिए जा पर चीटियां दिखाई देती है|

चीटियां भगानी लक्ष्मण रेखाने का उपाय है  chitti bhagane ka upaye  चौक या

वहा पर इससे एक लाइन खींचते हैं| और फिर आप देखेंगे कि चीटियां इस लाइन को पार नहीं कर पाती क्योंकि चीटियां लक्ष्मण रेखा यानी चौक से डरती है| और वह इसे पार नहीं करेगी| और हमें एक चीज का ध्यान रखना है है| कि यह जोगियानी लक्ष्मणरेखा बच्चों के हाथ में नए आए क्योंकि बच्चे के हाथ में आ जाएगी तो बच्चे ने नगर जाएंगे और उनकी तबीयत खराब हो सकती है| और अस्पताल में जाने की नौबत आ सकते हैं तो इसका उपयोग सावधानी से करें|

5.चीटियां भगाने का उपाय है  आटा

हमारे सबके घरआटा तो आसानी से मिलेगी जाता है| इसका इस्तेमाल करके ही चीटियों को भगा सकते हैं और चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं| और चीटियों को अलविदा बोल सकते हैं|

चीटियां भगाने का उपाय है  आटा

इसके लिए हमें जहां पर भी चीटियों का जमावड़ा दिखे वहां पर आटे को बिखेर देना है| और उसके बाद आप देखेंगे कि चीटियां उसे दूर भागने लगेगी औरआपको चीटियों से छुटकारा मिल जाएगा|

6.चीटियां भगाने का उपाय है नींबू

आप सभी जानते हैं| कि नींबू हमारे दैनिक जीवन में कितना काम आता है| और हम इसका इस्तेमाल गर्मियों में एनर्जी प्राप्त करने के लिए करते हैं| और इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है| नींबू का काम हम लाल चीटियों को भगाने के लिए भी करते हैं| और जब हमारे घर में चीटियों का आतंक हो जाए तो हमें नींबू का उपयोग करना चाहिए और इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें नींबू के छिलकों को जहां पर चीटियों का जमावड़ा है वहां पर इन छिलकों को रखते है|

चीटियां भगाने का उपाय है नींबू

और फिर आप देखेंगे कि चीटियां वहां पर नहीं दिखेगी और यदि इससे भी चीटियां नहीं जा रही है तो आपको एक बाल्टी में थोड़ा पानी और दो-तीन नींबू का रस निचोड़ लेना है| और फिर जहां पर भी चीटियों दिखे वहां पर पहुंचा लगा देना है और यह प्रक्रिया दिन में दो-तीन बाहर करने और फिर देखोगे  chitti bhagane ka upaye आप कि आपका घर चीटियों से मुक्त हो गया है|

7.चीटियां भगाने का उपाय है सिरका

चीटियां बारिश के मौसम में ज्यादा निकलती और इनसे छुटकारा पाने के लिए हम एक तरीके का उपयोग कर सकते हैंसिरके से चीटियां दूर रहती है और इससे चींटी उसे हम छुटकारा पा सकते हैं

चीटियां भगाने का उपाय है सिरका

इसके लिए हमें किसी भी बर्तन में सीमित मात्रा में पानी ले लेना और फिर उसमें सिरका डाल देना है और फिर जहां पर चीटियां दिखे वहां पर पूछा लगा देना है और इस प्रक्रिया को आप को दिन में 2-3 बारअपनाना है और आप फिर देखेंगे की चीटियांआपके घर में दिखना बंद हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *