देशब्रेकिंग

फ्लिपकार्ट ने शुरू किया नया प्लेटफोर्म 2GUD

फ्लिपकार्ट ने शुरू किया नया प्लेटफोर्म 2GUD

फ्लिपकार्ट का नाम तो आप लोगो ने सुना ही होगा| फ्लिपकार्ट एक विश्व की जानी मानी इ-कॉमर्स कंपनी है जो प्रोडक्ट को सस्ती रेट पर बेचती है| फ्लिपकार्ट विश्व की टॉप 5 कॉमर्स कंपनी में से एक है| कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक नया प्लेटफोर्म शुरू किया है जिस का नाम 2GUD रखा है|

2GUD प्लेटफोर्म में फ्लिपकार्ट कंपनी प्रोडक्ट को ‘रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट’ यानि पुराने सभी समान को फ्लिपकार्ट नया करके बेचेगी| यह सुचना स्वंम फ्लिपकार्ट ने दी है| 2GUD प्लेटफोर्म एक तरह से सेकेंड हैंड मार्केट का टाईप ही है|

2GUD प्लेटफोर्म में हमें कई बड़े से बड़े ब्रांडस के सभी प्रोडक्ट्स हमे आधी रेट और कम से कम कीमत में मिल सकते वो वॉरंटी के साथ मिल जायेगे जिस हमारे जेब पर भी भार नही पड़ेगा और नार्मल और सिंपल पर्सन भी अपनी इच्छा पूरी कर सकेगा|

2GUD Plateform of Flipkart

फ्लिपकार्ट हमे 2GUD प्लेटफोर्म के द्वरा कई बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स आधी से भी कम कीमत पर हमे दे रहा है| जिस हम बड़े से बड़े ब्रांडस के लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट, स्मार्टवॉच और एसेसरीज यहां से खरीद सकते हैं|

2GUD प्लेटफोर्म के माद्यम से हम एपल, सैमसंग, श्याओमी, मोटोरोला, लेनोवो ब्रांडस के लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट, स्मार्टवॉच और एसेसरीज आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे है\

12 महीने तक की वॉरंटी भी मिलेगी फ्लिपकार्ट ने खुद दावा किया है वो सभी ‘रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट’ पर वॉरंटी पर्दान करेगी जो की सभी सर्विस सेंटर पर मान्य होगी| फ्लिपकार्ट 2GUD प्लेटफोर्म के प्रोडक्ट्स पर 3 महीने से लेकर 12 महीने तक वॉरंटी प्रदान करेगा|

यदि आप के प्रोडक्ट्स की वॉरंटी के टाइम में हो तो आप को कोई दिकत भी नही क्यों उस टाइम आप का प्रोडक्ट्स कंपनी स्वम तयार कर के देगी| और इसके साथ ही अगर आप 2GUD प्रोडक्ट्स खरीदते हो और आप को पसंद नही आता हो तब आप उसे 10 दिन के अंदर आप उसे रिटर्न भी करवा सकते हो|

3 स्टेज में होती है रिफर्बिश्मेंट प्रोसेस:

1.    फंक्शनैलिटी टेस्ट :- इस स्टेज कंपनी के तकनीशियन के द्वारा मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप जेसे प्रोडक्ट्स की स्क्रीन से लेके बैटरी तक सभी पार्ट को टेस्ट किया जाता उस के बाद कंपनी एक्सेप्ट करती है|

2.    रिपेयर और रिस्टोर :- इस स्टेज कंपनी के तकनीशियन के द्वारा जो भी कोई फॉल्ट दिखता है उसे रिपेयर या रिप्लेस कर रिस्टोर कर दिया जाता है |

3.     क्वालिटी चेक :- इस के बाद उस डिवाइस का क्वालिटी चेक किया जाता है और उस के बाद ही उसे क्वालिटी आधार पर ही ग्रेड में बांटा जाता है।

2GUD में iPhone सिर्फ 10,799 रुपए से शुरू

मॉडल कीमतअसली कीमत
iPhone 5S (16GB)10,799 रुपए16,499 रुपए
iPhone 6 (32GB)18,999 रुपए24,999 रुपए
iPhone 6 (64GB)27,699 रुपए42,490 रुपए
iPhone 6S (32GB)27,999 रुपए34,999 रुपए
iPhone 6S (64GB)32,499 रुपए49,999 रुपए
iPhone 6S Plus (64GB)44,999 रुपए59,999 रुपए
iPhone 7 Plus (128GB)50,099 रुपए66,799 रुपए
iPhone 7 (32GB)38,399 रुपए47,999 रुपए
iPhone SE (32GB)13,499 रुपए24,999 रुपए
iPhone 8 Plus (64 GB)55,499 रुपए73,999 रुपए
iPhone 8 (256GB)65,199 रुपए81,400 रुपए

 

मोबाइल ब्राउजर पर :फ्लिपकार्ट का 2GUD प्लेटफोर्म अभी सिर्फ मोबाइल ब्राउजर पर ही उपलब्ध है| मोबाइल पर खोलने के लिए ब्राउजर पर 2GUD.com खोलें। फ्लिपकार्ट कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसका डेस्कटॉप वर्जन और ऐप भी लॉन्च की जाएगी।