Uncategorized

अफसरों ने भालू को केवल इस वजह से मार डाला क्योंकि वह लोगों से घुल-मिल रहा था



वॉशिंगटन. अमेरिका केओरेगन के वन महकमे ने एक भालू को केवल इस वजह से मार डाला, क्योंकि वह लोगों से दोस्ताना बर्ताव करता था। अधिकारियों ने ट्विटर पर भालू को मारने की बात मानी और कहा- उसका लोगों से दोस्ताना होना खतरनाक था। पहले फैसला किया गया था कि उसे घने जंगल में छोड़ दिया जाए, लेकिन फिर लगा कि वहां जाने के बाद भी जानवर लोगों के संपर्क में आ सकता है। उसेदूसरी जगह पर शिफ्ट करना खतरे से भरा काम था।

भालू के साथ लोग सेल्फी लेते थे
भालूकी उम्र दो से तीन साल के बीच बताई गई है। उसका वजन तकरीबन 45 किलो था। बचपन से ही वह लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार करता था। लोग उसे खाना खिलाते थे और साथ में सेल्फी भी लेते थे। स्टेट्समैन जर्नल के मुताबिक- भालू अक्सर सड़क पर फेंके गए स्नैक्स खाया करता था।भालू के मरने की खबर सुनते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया। सोशल मीडिया पर वन विभाग की जमकर खिंचाई की गई।

बीते हफ्तेभालू ओरेगन की वॉशिंगटन काउंटी में स्थित स्कॉजिंस वैली पार्क के नजदीक दिखा था। तब दो लोगों ने वॉशिंगटन काउंटी के शेरिफ के दफ्तर में फोन कर उसके बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने ट्विटर पर चेतावनी दी कि लोग भालू से दूर रहें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Oregon state officials killed a young black bear that they say had become “too habituated” with humans

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *