Uncategorized

खुले में रखना पड़ता था बड़ा विमान; हैंगर के लिए बना दिए गए छेदनुमा दरवाजे



फ्रैंकफर्ट. म्यूनिख एयरपोर्ट के अधिकारी कुछ दिनों से दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान एयरबस ए380 को रखने को लेकर परेशान थे। दरअसल, यह विमानआकार में इतना बड़ा है कि एयरपोर्ट के हैंगर में इसका पिछला हिस्सा सही से फिट नहीं बैठता था। इसके चलते विमान को रखने के दौरान कर्मचारियों को हैंगर का दरवाजा खुला रखना पड़ता था, जिससे सुरक्षा संबंधी खतरा बढ़ जाता था। अब एयरपोर्ट प्रशासन ने हैंगर के लिए छेदनुमा दरवाजे बना दिए, जो विमान के पिछले हिस्से में पूरी तरह सेट हो जाते हैं।

जर्मन एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुराने दरवाजों की जगह हैंगर में 20 टन वजनी नए ऑटोमैटिक दरवाजे लगवा दिए। इनकी खास बात यह है कि इनमें ए380 के पिछले हिस्से के साइज के छेद बने हैं। इसकी वजह से विमान खड़ा करने के दौरान हैंगर के दरवाजों को खुला नहीं रखना पड़ता। यह दरवाजे खुद ही विमान के पिछले हिस्से के मुताबिक, सेट हो जाते हैं। हालांकि, इस स्थिति में ए380 के पीछे का 6.6 फीट हिस्सा हैंगर से बाहर ही रहता है।

मेंटेनेंस की दिक्कत भी कम हुई

इससे पहले जब भी ए380 को हैंगर में खड़ा किया जाता था, तब दरवाजा खुला रखना पड़ता था। ठंड के मौसम में दरवाजा खुला रखने से कर्मचारियों को मेंटेनेंस और बाकी कई कामों में परेशानी का सामना भी करना पड़ता था। एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, नए दरवाजे लगने के बाद समस्या काफी हद तक कम हो गई है।

दुनिया का सबसे बड़ाविमान है एयरबस-ए380
एयरबस का ए380 दुनिया का सबसे बड़ा विमान है। यह करीब 261 फीट लंबा और 79 फीट ऊंचा है। इसका 5500 स्क्वॉयरफीट का केबिन एरिया ही कई घरों से बड़ा है। इस विमान में 525 लोग एक साथबैठ सकते हैं। हालांकि, इसकी अधिकतम क्षमता (अगर सभी क्लास इकोनॉमी हों तो) 850 पैसेंजर्सकी है। 10 साल पहले इस सीरीज के विमान लॉन्च होने के बाद कई एयरपोर्ट्स को अपने रनवे, लाउंज और दरवाजों मेंइसके आकार केहिसाब से बदलाव करना पड़ा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Munich Airport builds custom doors for world’s biggest passenger plane


Munich Airport builds custom doors for world’s biggest passenger plane


Munich Airport builds custom doors for world’s biggest passenger plane


Munich Airport builds custom doors for world’s biggest passenger plane


Munich Airport builds custom doors for world’s biggest passenger plane

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *