Uncategorized

चर्च पर आतंकी हमला, दो बम धमाकों में 27 की मौत



मनीला. फिलीपींस के जोलो द्वीप पर रविवार सुबह एक चर्च में दो बम धमाके हुए। इसमें 27की मौत हो गई। 77से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह क्षेत्रआतंकी गतिविधियों से प्रभावित रहा है। स्थानीय मीडियाके मुताबिक, मरने वालों में 5 सैनिक भी शामिल हैं।

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, पहला धमाका चर्च के अंदर हुआ। इसके बाद आसपास भगदड़ मच गई। जैसे ही सैनिक चर्च के पास पहुंचे, ठीक उसी वक्त बाहर परिसर में भी धमाका हो गया।

अलगाववादी विद्रोह के चलते 5 दशक में 1.5 लाख लोगों की मौत
हाल ही में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय ने दक्षिण फिलीपींस में अपने लिए अलग स्वायत्त क्षेत्र की मांग की है। इसके जरिए समुदाय अलगाववादी विद्रोह को बंद करना चाहता है। पिछले 5 दशकों में विद्रोह के चलते 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

जहां फिलीपींस के ज्यादातर मुस्लिम बहुल इलाकों ने अलग क्षेत्र की मांग का समर्थन किया है। वहीं जोलो के मतदाताओं ने इसका विरोध किया है। द्वीप पर रविवार को हुए हमलों को इसी विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है।

आतंक से प्रभावित रहा है जोलो द्वीप

जोलो द्वीप लंबे समय से अबु सायफ गुट कीआतंकी गतिविधियों से प्रभावितरहा है। इस गुट को सार्वजनिक जगहों पर धमाके, अपहरण और सरेआम नागरिकों के गले काटने के लिए कुख्यात है। अमेरिका और फिलीपींस नेइसे आतंकी संगठन घोषित किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


philippines church attack live news and update

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *