Uncategorized

टी-10 लीग में अफगानिस्तान के शहजाद ने 16 गेंद में 74 रन बनाए, हर बॉल पर 4 रन से ज्यादा का औसत निकाला



इंटरनेशनल डेस्क, शारजाह. यूएई की टी-10 लीग में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 16 गेंदों पर 74 रन बना दिए। शहजाद राजपूत टीम की ओर से खेल रहे थे। सिंधी टीम ने राजपूत टीम को 10 ओवर में 95 रन का लक्ष्य दिया था। ओपनिंग करने उतरे शहजाद और ब्रैंडन मैकुलम ने 4 ओवर में 17 मिनट के भीतर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

16 गेंदों में इस तरह बनाए 74 रन :

पहली गेंद: 1

दूसरी गेंद: 4
तीसरी गेंद: 6
चौथी गेंद: 4
पांचवी गेंद: 4
छठी गेंद: 6
सातवीं गेंद: 1
आठवीं गेंद: 6
नौवीं गेंद: 6
दसवीं गेंद: 4
ग्यारवीं गेंद: 6
बारहवीं गेंद: 4
तेरहवीं गेंद: 4
चौदहवीं गेंद: 6
पंद्रहवी गेंद: 6
सोलहवीं गेंद: 6

12 गेंदों में लगाई फिफ्टी

टी-10 लीग में 74 रन बनाने वाले शहजाद अकेले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया। अपनी पारी में शहजाद ने 8 छक्के और 6 चौके लगाए। उन्होंने केवल 2 सिंगल लिए। शहजाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों ने सिर्फ 17 मिनट में 4 ओवर खेलकर टीम को जीत दिला दी।

– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके मुनाफ पटेल ने राजपूत टीम की ओर से दो ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इससे पहले सिंधी टीम की ओर से कप्तान शेन वॉटसन ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Mohammad Shahzad slams record breaking 74 runs off 16 balls in T10 League

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *