Uncategorized

पहली बार समुद्री जहाज से रॉकेट लॉन्च किया, अंतरिक्ष में 7 सैटेलाइट छोड़े



बीजिंग. चीन ने बुधवार को पहली बार समुद्री जहाज से अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च किया। पिछले कुछ सालों सेचीन लगातारअपने अंतरिक्ष प्रोग्राम को प्राथमिकता दे रहाहै। दरअसल, चीन की मंशा 2030 तक अंतरिक्ष शक्ति बनने की है ताकि अमेरिका की बराबरी की जा सके। इसी कड़ी में बीजिंग 2020 तक मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन तैयार करने की योजना पर भी काम कर रहा है।

स्टेट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, येलो सी में दोपहर को एक सेमी सबमर्सिबल जहाज से लॉन्ग मार्च 11 रॉकेट एक साथ छोड़े गए। इनमें कुछ छोटे रॉकेट को त्वरित इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया था। 7 सैटेलाइट को जहाज जैसे मोबाइल (चलित) लॉन्चिंग साइट से ले जा गया। इनमें एक सैटेलाइट समुद्री सतह पर हवाओं की गति और उसके प्रभाव को माप सकता है। इससे टायफून का अनुमान लगाया जा सकेगा।

रॉकेट अपने साथ दो अन्य तरह के संचार सैटेलाइट भी लेकर गया है। इन्हें बीजिंग स्थित एक टेक्नोलॉजी कंपनी चाइना 125 ने तैयार किया है। कंपनी ने वैश्विक डेटा नेटवर्किंग सेवाओं के लिए 100 और सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


चीन का शिप से रॉकेट लॉन्च।


येलो सी में मौजूद चीन का लॉन्चिंग शिप।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *