Uncategorized

रोबोट द्वारा प्रत्यारोपित गर्भाशय से शिशु का जन्म, 2017 में पूरी हुई थी प्रक्रिया



स्टॉकहोम.स्वीडन में एक महिला ने प्रत्यारोपित गर्भाशय की मदद से बच्चे को जन्म दिया है। इसके साथ ही महिला दुनिया की ऐसी पहली मां बन गई है, जिसके गर्भाशय प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को एक रोबोट ने अंजाम दिया।

सहलग्रेन्स्का यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने महिला की पहचान उजागर किए बिना बताया कि प्रत्यारोपण की प्रक्रिया 2017 में पूरी हुई थी। तब एक ब्रेन डेड महिला का गर्भाशय इस 36 वर्षीय महिला को लगाया गया था। 10 महीने पहले उसकी प्रजनन क्षमता संबंधी टेस्ट किए गए। उसके बाद उसने आईवीएफ टेक्नोलॉजी के जरिए गर्भधारण किया।

जन्म के समय बच्चे का वजन 2.9 किलो निकला। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दुनिया में अब तक गर्भाशय प्रत्यारोण के बाद सिर्फ 15 महिलाएं ही मां बन सकी हैं। इनमें से नौ के प्रत्यारोपण स्वीडन में हुए हैं। हालांकि रोबोट ने अब तक पांच महिलाओं का गर्भाशय प्रत्यारापेण किया, जिनमें से सिर्फ यही सफल रहा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


First pregnancy after robot-assisted uterus transplant

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *