Uncategorized

CCTV: इस्तांबुल के व्यस्त इलाके में 7 मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई, यहीं रहते थे 43 परिवार…. अब तक मलबे से 12 को निकाला गया




वीडियो डेस्क. इस्तांबुल के सबसे व्यस्त एशियन क्वार्टर इलाक में बुधवार 6 फरवरी को एक बड़ा हादसा हो गया। शाम 4 बजे जब पूरे इलाके में काफी भीड़भाड़ थी, तभी एक सात मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई। सीसीटीवी में ये हादसा रिकॉर्ड हुआ, जिसमें लोग जान बचाने के लिए भागते दिख रहे हैं। 43 परिवारों को छत देने वाली इस बिल्डिंग के मलबे से अब तक 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 3 की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने मलबे में अभी और लोगों के होने की आशंका जताई है। बता दें इस बिल्डिंग में 43 परिवार रहते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


CCTV: Istanbul apartment building falls in deadly collapse

Source: bhaskar international story