Uncategorized

अमेरिकी प्रतिबंध को नजरंदाज कर ईरान से तेल आयात भी जारी रखेगा भारत



नई दिल्ली.रूस से एस-400 डील के बाद भारत ने ईरान से तेल आयात में भी अमेरिकी प्रतिबंध को दरकिनार कर दिया है। इसके तहत सरकारी रिफाइनरियों ने ईरान से 12.5 लाख टन क्रूड ऑयल खरीदने के लिए अनुबंध कर लिया। साथ ही, तेल का भुगतान डॉलर की जगह रुपए में करने की तैयारी कर ली है।

  1. सूत्रों के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) और मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने नवंबर में 12.5 लाख टन क्रूड ऑयल के लिए ईरान को ऑर्डर दे दिया है( अमेरिका ने परमाणु अप्रसार को लेकर ईरान पर प्रतिबंध लगाए हैं, जो 4 नवंबर से लागू होंगे।

  2. कुछ दिन पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि वॉशिंगटन प्रतिबंध पर छूट को लेकर विचार करेगा। हालांकि, ऐसा हुआ तो इसकी समयसीमा तय होगी। सूत्रों का कहना है कि अमेरिका के प्रतिबंध लागू होने के बाद डॉलर से भुगतान के रास्ते बंद होंगे।

  3. ऐसे में भारत और ईरान आपस में सामान की अदला-बदली करके रास्ता निकाल सकते हैं। इसके अलावा रुपए से भुगतान करने पर भी विचार बन सकता है। वहीं, आईओसी आईडीबीआई बैंक से भुगतान करने की तैयारी में है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      India To Keep Buying Iranian Oil Despite US Sanctions

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *