100 से ज्यादा पहाड़ियों पर बिकनी में सेल्फी लेने वाली पर्वतारोही वू की खाई में गिरने से मौत
ताइपे (ताइवान). कड़कड़ाती ठंड में बिकनी पहनकर पहाड़ की चोटियोंपर सेल्फी लेने के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर गिगी वू की 100 फीट की खाई में गिरने से मौत हो गई। उनके साथ यह हादसा शनिवार को युशान राष्ट्रीय उद्यान में हुआ, लेकिन रेस्क्यू टीम सोमवार को उनके शव का पता लगा पाई। खराब मौसम की वजह से उनके शव को खाई से बाहर निकालानहीं जा सका।लोग उन्हें ‘बिकनी हाईकर’भी कहते थे।
वू ने शनिवार को सैटेलाइट फोन के जरिए अपने दोस्तों को बताया था कि वह ताइवान के युशान राष्ट्रीय उद्यान में एक खाई में गिर गई है और बुरी तरह जख्मी है। शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं कररहा है।
नैंतोउ काउंटी फायर और रेस्क्यू सर्विसेज के लिन चेंग यी ने बताया। “पहाड़ी इलाके में मौसम अच्छानहीं हैं, हमने अपनी टीमसे शव को और खुले स्थान पर ले जाने के लिए कहा है। मौसम साफ होने के बाद हम हेलिकॉप्टर से शव को लाने कीकोशिश करेंगे।”
- वू ताइवान की न्यू ताइपे सिटी में रहती थी। वह पर्वतों की चोटियों पर बिकनी पहनकर तस्वीरें खिंचवाती थी। इस वजह से सोशल मीडिया पर उसके काफी फॉलोअर्स थे।
- एक इंटरव्यू मेंवूने बताया था कि उसने चार साल में 100 से ज्यादा पर्वतों पर चढ़ाई की और वहांसेल्फी ली। उन्होंने बताया था कि वह हर पर्वत पर एक बिकनी पहनती थीऔर उनके पास करीब 97 बिकनी हैं, जिनमें से कुछ को उन्होंने दोबारा भी पहना।
- यह पूछे जाने पर कि वह ऐसा क्यों करती है तो उसने जवाब दिया था कि उसे ऐसा करने में अच्छा लगता है।
पिछले साल अक्टूबर में कैलिफोर्निया के योशेमीते राष्ट्रीय उद्यान में भारतीय दंपति की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story